ग्रेटर नोएडा वेस्ट के व्यक्ति को ट्रक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाला एक बुजुर्ग व्यक्ति शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था। उसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में व्यक्ति को ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ही स्थित यथार्थ अस्पताल में एडमिट करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार की दोपहर बाद बुजुर्ग व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।इस मामले की जानकारी मिलने के बाद बुजुर्ग व्यक्ति के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर आगे की वैधानिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारने वाले ट्रक और चालक को भी पकड़ लिया है, जो इस समय थाने में पुलिस की हिरासत में है।

नोएडा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित फ्रेंच अपार्टमेंट में रहने वाले 68 वर्षीय बीएस रत्नाकर रोजाना की तरह शुक्रवार की सुबह भी मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। सुबह करीब 6:30 बजे रत्नाकर एक मूर्ति गोल चक्कर के पास पहुंचे। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उनको टक्कर मार दी।

इस मामले के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बिना देरी करते हुए व्यक्ति को इलाज के लिए यथार्थ अस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस ने मौके पर ही ट्रक और उसके चालक को पकड़ लिया। शुक्रवार की दोपहर बाद व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, दूसरी ओर इस मामले के बाद पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

About Post Author