टि्वन टावर अधिकारियों और निदेशकों की बढ़ेगी मुसीबत, विजिलेंस ने प्राधिकरण से हासिल की पूरी जानकारी

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा में सुपरटेक ट्विन टावर मामले में एसआइटी जांच के बाद 24 अधिकारी, दो आर्किटेक्ट कंपनी और चार सुपरटेक के निदेशकों के खिलाफ लखनऊ विजिलेंस मामला दर्ज हुआ था। इसमें नोएडा प्राधिकरण से अधिकारियों व कर्मचारियों के दस्तावेज हासिल करने के बाद अब प्राधिकरण और सुपरटेक निदेशकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने जा रही है। जिसके संकेत नोएडा प्राधिकरण कार्यालय से मिलने लगे है।विजिलेंस ने टि्वन टावर और एमराल्ड के नक्शों की जानकारी ली….
सुपरटेक ट्विन टावर मामले में लखनऊ विजिलेंस ने नोएडा प्राधिकरण पहुंचकर जानकारी ली थी। टीम ने टि्वन टावर और एमराल्ड के नक्शों से जुड़ी पूरी जानकारी ली। विजिलेंस में करीब 11 महीने पहले नोएडा प्राधिकरण ने एसआइटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर 4 अक्तूबर 2021 एफआईआर दर्ज कराई थी इसमें 24 अधिकारियों के अलावा सुपरटेक बिल्डर के चार पदाधिकारियों को आरोपी बनाया था। अब बारी बारी से पूछताछ होगी।

विजिलेंस ने इन अधिकारियों के खिलाफ दर्ज की थी एफआईआर…
विजिलेंस ने इस मामले में नोएडा प्राधिकरण के तत्कालीन सीईओ मोहिंदर सिंह, एसके द्विवेदी, एसीईओ आरपी अरोड़ा, ओएसडी यशपाल सिंह, सहयुक्त नगर नियोजक ऋतुराज व्यास, नगर नियोजक एके मिश्रा, वरिष्ठ नगर नियोजक राजपाल कौशिक, मुख्यवास्तु विधि त्रिभ्ज्ञुवन सिंह, उप महाप्रबंधक शैलेंद्र कैरे, परियोजना अभियंता बाबू राम, प्लानिंग असिस्टेंट टीएन पटेल,वीए देवपुजारी मुख्य वास्तुविदए अनीता प्लानिंग असिस्टेंट , मुकेश गोयल, प्रवीण श्रीवास्तव, ज्ञान चंद , राजेश कुमार , विमला सिंह , विपिन गौड़ , एमसी त्यागी, केके पांडे, पीएम बाथम, एसी सिंह शामिल है।

इसके अलावा सुपरटेक के निदेशक आर के आरोड़ा, संगीता अरोड़ा, अनिल शर्मा और विकास कंसल शामिल है। इन सभी से विजिलेंस पूछताछ करेगी।

चार को किया जा चुका है निलंबित…
इस मामले में नोएडा प्राधिकरण से गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्लानिंग मैनेजर मुकेश गोयल, नोएडा प्राधिकरण की प्लानिंग असिस्टेंट विमला सिंह, यूपीएसआईडीसी में तैनात प्लानिंग असिस्टेंट अनीता व यमुना प्राधिकरण के प्रभारी जीएम प्लानिंग ऋतुराज हैं। इन चारों को शासन स्तर से निलंबित किया जा चुका है।

About Post Author