सांसो के सौदागर, ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों को 2500 का इंजेक्शन 20 हजार रुपए में बेचने वाले दो गिरफ्तार

by admin
0 comment

जहां एक तरफ पूरा भारत कोरोना संक्रमण और ब्लैक फंगस के कहर से बच नहीं पा रहा है। तो वहीं दूसरी ओर सांसो के सौदागर अपनी शर्मनाक हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला नोएडा से आया है। जहां पर पुलिस ने दो ऐसे ही दरिंदों को गिरफ्तार किया है। जो कोरोना ब्लैक फंगस का शिकार हुए मरीजों को 2500 रुपए का इंजेक्शन 20 हजार रुपए में बेचते थे। इनमें से एक आरोपी अपोलो फार्मेसी का सुपरवाइजर पद पर तैनात है।


नोएडा के एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, नोएडा की सेक्टर-58 पुलिस ने ऐसे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो ब्लैक फंगस के इलाज में काम आने वाले इंजेक्शन AMPHOTERICIN B Imulision 50 Mg की कालाबाजारी करते थे। दोनों आरोपी फार्मेसी से सस्ते दामों पर AMPHOTERICIN इंजेक्शन को खरीद कर जरूरतमंद और ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीज के परिजनों को ऊंचे दामों पर बेच देते थे।

रणविजय सिंह ने बताया कि, इनमें से एक आरोपी अनुराग अपोलो फार्मेसी के सुपरवाइजर पद पर तैनात है। अनुराग अपने साथी अंकित के साथ मिलकर नोएडा में बड़े अस्पतालों के आसपास घूमते रहते थे। आरोपियों ने बताया कि, यह लोग नोएडा के अस्पतालों के आसपास घूमते रहते थे और उन लोगों की तलाश करते थे। जिन लोगों के परिजन ब्लैक फंगस का शिकार है। यह ब्लैक फंगस से शिकार हुए मरीजों के परिजनों से संपर्क करके उनको 2500 रुपए का इंजेक्शन 20 हजार रुपए में बेचते थे। पुलिस ने रविवार को दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। अब इन दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इनको जेल भेज दिया है।

About Post Author