ग्रेटर नोएडा की दो बेटियों ने नेशनल स्टेयर्स नेशनल गेम्स की स्केटिंग प्रतियोगिता में जीते 2-2 गोल्ड मेडल

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा की 2 बहनों लावण्या और थिया कुकरेती ने स्टेयर्स नेशनल स्केटिंग में दो दो गोल्ड जीतकर नाम रोशन किया। 9वीं में पढ़ने वाली लावण्या ने अंडर 14 टॉय लाइन 300 मीटर और 500 मीटर में गोल्ड मेडल जीते। इसी तरह तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली छोटी बहन थिया ने भी अंडर 8 टॉय 300 और 500 दोनों प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल अपने नाम किए।ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इको विलेज 2 में रहने वाली दोनों बहनों की इस उपलब्धि से माता पिता काफी खुश हैं। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन गुरुग्राम के यूथ रोलर स्केटिंग ग्राउंड में हुआ। मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली इस दोनों बहनों की उपलब्धि से उनके गांव में भी लोग काफी खुश हैं। दोनों बेटियां ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित GD Goenka International School में पड़ती हैं और नोएडा की ही स्पोर्ट्स ट्रूप्स अकादमी में कोचिंग लेती हैं।

About Post Author