दिल्ली की बारिश में दो बड़े हादसे, पहला अंडरपास में भरे पानी में डूबने से युवक की मौत, दूसरा गाड़ी जमीन में धंसी

by Sachin Singh Rathore
0 comment

सोमवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो रही है। काफी इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक बारिश हो रही है। दिल्ली में बारिश के कारण दो बड़े हादसे हुए है।

जिसमें अभी तक एक युवक की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं, दूसरी घटना में एक गाड़ी सड़क में धंस गई। जिसको काफी मुश्किल से बाहर निकाला गया है।

 

दिल्ली में सुबह से ही बारिश हो रही है। दिल्ली के पहलादपुर अंडरपास और अन्य अंडरपास में बारिश की वजह से पानी भर गया है। सोमवार को पहलादपुर अंडरपास में 27 साल के एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पानी में घुसते समय सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान वह पानी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।

 

दिल्ली पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान 25 साल के रवि चौटाला के रूप में हुई है। यह युवक गौतमपुरी दिल्ली में ही रहता था। पुलिस ने बताया कि सोमवार की दोपहर करीब 1:30 बजे युवक पहलादपुर अंडरपास के पास आ रहा और सेल्फी लेने लगा। सेल्फी लेते समय वह पानी में घुस गया और उसकी मौत हो गई। दिल्ली के एम्स अस्पताल में युवक का पोस्टमार्टम हुआ है।

वहीं, दूसरा मामला दिल्ली के द्वारका अतुल्य मार्ग का है। जहां पर एक गाड़ी जमीन में धंस गई। बारिश के कारण जमीन पर जैसे ही गाड़ी आई, तुरंत जमीन नीचे धंस गई और उसके साथ भी गाड़ी नीचे चली गई। सूचना मिलने पर दिल्ली पुलिस की टीम ने ट्रेन के माध्यम से गाड़ी को बाहर निकाला है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

About Post Author