UEFA EURO 2020 : गूगल ने रंगीन डूडल के साथ 30-दिवसीय यूरोपीय फ़ुटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत की

by motherland
0 comment

आज रात तुर्की और इटली के मैच के साथ EURO CUP 2020 आगाज़ होने जा रहा है। यूरो कप 2020 में खेला जाना था लेकिन कोरोना के चलते इसको 2021 में किया जा रहा है।

Credit The Telegraph

गूगल ने शुक्रवार को एक महीने तक चलने वाली UEFA यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप की शुरुआत की, जो आज से शुरू हो रही है और 11 जुलाई तक चलेगी।

12 देश करेंगे यूरो कप का आयोजन

बारह यूरोपीय राष्ट्र इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, अजरबैजान, नीदरलैंड, रोमानिया, बुडापेस्ट, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, रूस और स्पेन सहित UEFA EURO 2020 (अब 2021) मैचों की मेजबानी करेंगे। अब तक इसको ज़्यादा से ज़्यादा दो देशों ने मिलकर आयोजन किया है। हेनरी डेलाउने ट्रॉफी के लिए चौबीस टीमें भिड़ेंगी जो वर्तमान में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल के पास है। 15 यूरो कप सीजन में इस खिताब को सबसे ज़्यादा बार तीन-तीन बार स्पेन एयर जर्मनी ने जीता है।

ख़िताब बचाने उतरेंगे रोनाल्डो

फीफा विश्व कप के बाद इसे यूरोपियन चैंपियनशिप या मिनी विश्व कप कहा जाता है। यूरो कप की शुरुआत पहली बार 1960 मे हुई थी। बता दे हर चार साल बाद इसका आयोजन होता है। यूरो कप के 16वें सीजन में स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल टीम खिताब बचाने उतरेगी।

पहला मुकाबला तुर्की बनाम इटली

रोम के ओलंपिक स्टेडियम में इटली सुर तुर्की की टीमें भिड़ेंगी इस स्टेडियम में 25 प्रतिशत दर्शक की उपस्थिति रहेगी। अगर बात करें टीमों की तो इटली 27 मुक़ाबले जीतकर यूरो कप में क्वालीफाई किया है तो वहीं तुर्की क्वालीफायर में सिर्फ एक मुक़ाबला हारी है।

कोरोना के चलते नियमों में बदलाव

मार्च 2021 को UEFA ने पांच स्थानापन्न खिलाड़ियों का प्रयोग करने की इजाज़त दी थी बता दें पहले तीन की अनुमति थी। इसके साथ प्रत्येक टीम में 26 खिलाड़ियों को शामिल करने की अनुमति है।

About Post Author