देश-विदेश: युद्ध की दस्तक के बीच यूक्रेन में आपातकाल की घोषणा

by MLP DESK
0 comment

बीते कई हफ़्ते से चल रहा यूक्रेन संकट अब युद्ध की स्थिति तक पहुँच चुका है। वहीं अमेरिका, ब्रिटेन जैसे देशों ने तो यह तक दावा है कि युद्ध शुरू हो चुका है। युद्ध की इन्हीं आशंकाओं के बीच यूक्रेन सरकार ने अगले तीस दिनों के लिए आपातकाल की घोषणा कर दी है।

 

Reuters

 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स और एएफ़पी के मुताबिक़, फ़िलहाल इस आपातकाल की अवधि 30 दिन तक रहेगी जिसे समय पड़ने पर आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
एएफ़पी के मुताबिक़, यूक्रेन की सुरक्षा परिषद ने राष्ट्रीय आपातकाल लगाने के फौसले को मंज़ूरी दे दी है।

बता दें कि आपातकाल यूक्रेन से अलग हुए हिस्सों दोनेत्सक और लुहांस्क में लागू नहीं होगा। बताया जा रहा है कि ये इलाक़े अलगाववादियों के क़ब्ज़े में हैं।

About Post Author