गुरुवार को यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में रूस के ख़िलाफ एक अर्ज़ी डाली है। यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।

Reuters
अपने ट्वीट में राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने लिखा, “हम इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस से गुज़ारिश करते हैं कि वो रूस से तुरंत सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए कहे। हम अगले हफ़्ते इस केस की सुनवाई करवाना चाहते हैं।”
बता दें कि गुरुवार सुबह रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए थे। इसके बाद रूसी सेना यूक्रेन में प्रवेश कर गई थी और अब यूक्रेन को रूसी सेना के हमले का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल कई शहरों में भीषण जंग छिड़ी है।