यूक्रेन का रूस से शांतिवार्ता से इंकार, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने बताई बड़ी वजह

by MotherlandPost Desk
0 comment

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से बेलारूस में बातचीत करने से इनकार कर दिया है। जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश रूस के साथ शांति वार्ता करने के लिए तैयार है, लेकिन बेलारूस में नहीं।आपको बता दें कि दरअसल,मॉस्को की तीन दिन से चल रहे हमले के लिए बेलारूस जमीनी मदद कर रहा है।

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडिया संदेश में वार्ता के लिए स्थानों के तौर पर वारसॉ, ब्रातिस्लावा, इस्तांबुल, बुडापेस्ट या बाकू का नाम लिया। उन्होंने कहा कि अन्य स्थानों पर भी वार्ता हो सकती है। लेकिन यूक्रेन ने यह स्पष्ट तौर पर कहा है कि बेलारूस में वार्ता नहीं करेगा।

रूस ने दिया था प्रस्ताव 

रूस ने रविवार को कहा कि उसका एक प्रतिनिधिमंडल यूक्रेन के अधिकारियों से बातचीत करने के लिए बेलारूस के होमेल शहर पहुंच गया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में सैन्य अधिकारी और राजनयिक शामिल हैं। उन्होंने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बातचीत के लिए तैयार है और हम यूक्रेन के अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं।

About Post Author