यूक्रेन-रूस युद्ध: यूक्रेन ने जारी किया युद्ध के 31 दिनों में मारे गए बच्चों का आँकड़ा

by MLP DESK
0 comment

रूस के यूक्रेन पर हमले को एक महीना बीत चुका है। इस बीच दुनिया ने असाधारण रूप से यूक्रेन को जलते देखा है। ऐसे में सैंकड़ों नागरिकों की जान गई।

 

Reuters

 

इन भीषण हमलों में यूक्रेन में कुल कितने बच्चों ने अपनी जान गँवाई इसका ऑंखड़ा अब पेश किया गया है। यूक्रेन के अभियोजक जनरल के कार्यालय ने शनिवार को टेलीग्राम ऐप पर एक संदेश में कहा कि दोनों देशों में इस युद्ध ने शुरू होने से 31 दिनों तक 136 बच्चों की जान ले ली है।

कार्यालय ने कहा कि कुल में से 64 बच्चे कीव क्षेत्र में मारे गए हैं। डोनेट्स्क क्षेत्र में 50 और बच्चों की मौत हो गई है। इसके अलावा 199 बच्चे घायल हुए हैं।

About Post Author