रूसी मीडिया का दावा, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने छोड़ा देश

by Priya Pandey
0 comment

रूस और यूक्रेन के बीच लगातार 9 दिनों से युद्ध जारी है। यू्क्रेन पर रूस ने हमले तेज कर दिए हैं। हमलों के बाद हालात दिन पर दिन बदत्तर होते जा रहे हैं। राजधानी कीव सहित कई शहरों को तबाह कर दिया है। इसी बीच रूसी मीडिया ने दावा किया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की अपना देश छोड़कर पोलैंड भाग गए हैं।

शुक्रवार को रूसी मीडिया ने दावा किया यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने देश छोड़ दिया है और पोलैंड में शरण ले ली है। हालांकि जेलेंस्की ने अभी तक इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है और न ही पोलैंड की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले भी रूसी मीडिया ने दावा किया था जेलेंस्की ने यूक्रेन छोड़ दिया है। तब जेलेंस्की ने इन दावों को खारिज करके एक वीडियो जारी किया था और कहा कि वे आखिर तक देश नहीं छोड़ेंगे।

About Post Author