रूस के खिलाफ यूक्रेनियन एक्टर जंग में हुए शामिल

by Priya Pandey
0 comment

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 14वां दिन है। रूस के हमले झेल रहा यूक्रेन अब बेहद मुश्किल हालात से गुजर रहा है। हर तरफ तबाही का मंजर है। ऐसे में यूक्रेन का हर आदमी अपने देश को बचाने के लिए सेना का साथ दे रहा है। कई सेलिब्रिटीज ने भी यूक्रेन की मिलिट्री को ज्वॉइन कर लिया है। इसी बीच यूक्रेनियन एक्टर Roman Matsiyta ने भी रूस के खिलाफ जंग में शामिल होने का फैसला लिया है।

एक इंटरव्यू में Roman ने इसपर बातचीत करते हुए कहा की ‘मैंने फिल्मों में कई बार एक्टिंनग की है, वॉर मूवीज में सैनिक के तौर पर। पर मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं ये असल जिंदगी में भी करूंगा। हमारे सेना को हम सबकी जरूरत है।’ वे आगे कहते हैं- ‘धमाकों की आवाज सुनकर मैं उठा और सभी जान गए थे कि युद्ध शुरू हो चुका है और मैं लड़ने के लिए तैयार था। मैं फौरन बाहर गया ये जानने के लिए कि लड़ाई में शामिल होने के लिए मुझे क्या करना होगा। मेरी तरह और भी कई लोग हैं जो देश के किसी भी काम आने के लिए तत्पर हैं। काफी दिनों के बाद हमें टेरिटोरियल डिफेंस में स्वीकार किया गया। हमें हथियार मिले और हम उनकी मदद के लिए आगे आए।’

Roman ने आगे बताया- ‘हर कोई इस युद्ध में भाग ले रहा है। आम आदमी मोलोटोव कॉकटेल्स, खाना देकर ठंड में ठिठुर रहे लोगों की मदद कर रहे हैं। हमारा काम लोगों में शांति बनाए रखना और उनमें दहशत ना फैलाना है। हम नहीं चाहते कि कुछ भी ऐसा हो जिससे प्रोफेशनल मिलिट्री के काम में रुकावट पैदा हो। सभी हथियार उठा रहे हैं। हम दुश्मन को कीव में अंदर आने नहीं देंगे।’

Roman ने राष्ट्रपति पुतिन की निंदा करते हुए कहा- ‘इतने सालों में, पुतिन ने रूस की आवाम को जोंबी बना दिया है। उन्हें लगता है कि वे हमें फासीवदी (Fascists) से दूर कर रहे हैं। मैंने शहरों में धमाके होते देखे, शांतिपूर्ण नागरिकों और बच्चों को मरते देखा है। मैं अपने सबसे खराब सपने में भी नहीं सोच सकता था कि ये मेरे देश में होगा। पर हम कभी आत्मसमर्पण (Surrender) नहीं करेंगे…अगर मेरी किस्मत में यही लिखा है तो मैं अपनी आखिरी सांस तक यहीं रहूंगा…मैं भागूंगा नहीं। मैं नहीं जाउंगा…

About Post Author