यूएन की क्लाइमेट रिपोर्ट ने दी भारत को बढ़ती असमानता और हाई सी लेवल पर चेतावनी

by MLP DESK
0 comment

संयुक्त राष्ट्र के इंटरगवर्नमेंटल पैनल ऑन क्लाइमेट चेंज (आईपीसीसी) की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि जलवायु परिवर्तन सभी मूल्यांकन क्षेत्रों में “लोगों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य” को प्रभावित कर रहा है। इसी कड़ी में उसने भारत को चेताया है। रिपोर्ट के माध्यम से कहा गया है कि भारत में लोगों के बीच असामनता बढ़ रही है जिससे पर्यावरण प्रभावित होगा और सी लेवल भी एक बड़ा ख़तरा बन सकता है।

 

Reuters

 

जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र के विश्वभर के वैज्ञानिकों के विशेषज्ञ पैनल की रिपोर्ट प्रकृति और लोगों को व्यापक स्तर पर होने वाले प्रभावों और उससे संबंधित नुक़सान व क्षति के बारे में चेतावनी देती है।

यह रिपोर्ट असमानता के मुद्दों और “उपनिवेशवाद” की भूमिका पर भी प्रकाश डालती है जिसने जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए विकासशील देशों की क्षमता को बाधित किया है।

इससे संबंधित दूसरी कार्य समूह की रिपोर्ट – जो प्रभावों, अनुकूलन और भेद्यता(impacts, adaptation and vulnerability) पर केंद्रित है – आईपीसीसी की आगामी छठी मूल्यांकन रिपोर्ट (एआर -6) का हिस्सा है जो जलवायु परिवर्तन के बढ़ते प्रभावों का व्यापक स्तर पर विश्लेषण देगी।

About Post Author