“किसी भी हाल में के अभी कीएव छोड़े भारतीय नागरिक,जो भी यातायात साधन मिले उसे पकड़े” यूक्रेन में भारतीय एंबेसी की सख्त एडवाइजरी जारी

by MotherlandPost Desk
0 comment

यूक्रेन की राजधानी कीएव में स्थिति बिगड़ती जा रही है।सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि रूसी सैनिकों का बड़ा काफिला यूक्रेन की राजधानी कीएव की ओर तेजी से बढ़ रही है। इस बीच वहां फंसे भारतीयों को सख्त एडवाइजरी जारी हुई है। इसमें कहा गया है कि सभी भारतीय नागरिक और छात्र कीव को आज ही छोड़ दें, कीव छोड़ने के लिए जो साधन उनको मिले उसे तुरंत पकड़कर वे वहां से निकल लें।

यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास की तरफ से कहा गया है कि ट्रेन फिर या जो भी यातायात का साधन मिले उसे पकड़कर लोग कीव से आज ही निकल जाएं।

रूस का 40 मील (64 किलोमीटर) लंबा काफिला कीएव की तरफ बढ़ रहा है। रूसी हमले के बाद से अबतक यूक्रेन की तरफ भेजा गया यह सबसे लंबा मिलिट्री काफिला है। इससे पहले तक भेजे गए रूसी काफिलों का साइज 3 मील तक रहा था।

About Post Author