तसवीरों से समझें रूस ने आखिर कैसे नष्ट किया यूक्रेन के पास दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन

by MotherlandPost Desk
0 comment

रूस ने यूक्रेन तबाही मचाकर रखा है। जिससे हर रोज रूस को कुछ ना कुछ नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन के पास जो दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान An-225 था।लेकिन रूस ने अब उसे नष्ट कर दिया है फोटोज में दिखाई दिया है कि जिस hangar (एयरक्राफ्ट को पार्क करने की जगह) में An-225 को रखा गया था वह 26 फरवरी तक ठीक था।

लेकिन फिर 27 फरवरी को एक मिसाइल हमले में hangar को तोड़ते हुए छत को पार कर गया था, जिसमें An-225 को नुकसान हुआ।जिसे आप साफ तौर पर तस्वीरों में देख सकते हैं। रूस के आक्रमण से यूक्रेन अपने देश और उपलब्धी को खोता जा रहा है।

 

 

 

About Post Author