गौतम बुद्ध नगर में वीआईपी नंबरों की नई सीरीज जल्द लॉन्च होने वाली है। जनपद में UP 16 DD सीरीज मार्च में आ जाएगी। यह सीरीज अभी केवल हल्के वाहनों के लिए होगी। वाहनों की नई सीरीज जारी होने के बाद अगले दिन से ही आप वीआईपी नंबर के लिए आवेदन कर सकते हो। इसके बाद वीआईपी नंबरों की नीलामी की जाएगी
गौतम बुद्ध नगर के एआरटीओ प्रशासन ऐके पांडे ने बताया कि, जनपद के लोगों के लिए एक बार फिर सुनहरा मौका है। नंबरों की नई सीरीज मार्च के पहले हफ्ते से जारी कर दी जाएगी। जनपद में दो बाद में नीलामी प्रक्रिया होगी। पहली प्रक्रिया में नीलामी और दूसरी प्रकिया में पहले “आओ पहले पाओ” की तर्ज पर लोग इसका फायदा उठा सकते हैं।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अधिकतर लोग वीआईपी नंबरों के शौकीन है। जिले की जनता वीआईपी नंबरों को पाने के लिए अच्छी खासी रकम भी दे देती है। जिले में हल्के वाहनों के लिए नई वीआईपी नंबरों की सीरीज मार्च के पहले हफ्ते से लॉन्च हो जाएगी। अब देखना यह है कि 0001, 0002, 0007,1010, 1111, 0077, 0099 और 0066 जैसे नंबर कितने में बिकेंगे।