उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है। नौ जिलों के 59 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे है। 624 प्रत्याशी मैदान में हैं। इसी कड़ी में मतदान के दौरान भी समाजवादी पार्टी ने मतदान में हो रही अनियमितताओं को लेकर कई ट्वीट किए हैं। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करें।
वहीं एक अन्य ट्वीट में समाजवादी पार्टी ने बताया कि उन्नाव जिले की विधानसभा पुरवा 167 के बूथ संख्या- 435, 363, 226, 183, 238 और सफीपुर विधानसभा-163 के बूथ संख्या 250, 318 और बांगरमऊ विधानसभा 162 के बूथ संख्या 283, 341, 05 और 44 पर ईवीएम खराब है। जिला प्रशासन और चुनाव आयोग कृपया संज्ञान लें। वहीं समाजवादी पार्टी ने एक ट्वीट में दावा किया है कि उन्नाव जिले की भगवंत नगर विधानसभा 166 की बूथ संख्या 388 पर मतदान अभी तक शुरू नहीं हुआ है। उन्नाव जिले की 167 पुरवा बूथ संख्या के 392 पर लगातार दूसरी ईवीएम मशीन खराब हो गई है। चुनाव आयोग संज्ञान ले ईवीएम बदलवा सुचारू और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें चुनाव आयोग।
उन्नाव जिले की पुरवा विधानसभा 167 बूथ संख्या 344 पर पीठासीन अधिकारी मतदाताओं को बीजेपी को वोट देने के लिए बाध्य कर रहे हैं चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करें @ECISVEEP @ceoup @dmunnao
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 23, 2022
वहीं समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि उन्नाव जिले की मोहान विधानसभा 164 बूथ नंबर 53, 54, 55 पर गांव के प्रधान वोट डालने में मतदाताओं को परेशान कर रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन कृपया संज्ञान लेकर निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराना सुनिश्चित करें। वहीं उन्नाव जिले की उन्नाव विधानसभा 165 के बूथ नंबर 71 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।