सीबीएसई के बाद यूपी बोर्ड की परीक्षाएं भी स्थगित, योगी सरकार ने लिया फैसला

by admin
0 comment

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए थोड़ी देर पहले योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। CBSE के बाद अब उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा ने दी है।

डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी हैं। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गई हैं। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को एक बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें यह फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के 29,94,312 छात्र परीक्षा देंगे और इंटरमीडिएट के लिए 26,09,501 छात्र परीक्षा देंगे।

About Post Author