उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण की वोटिंग, 2 घंटे में 8.15% वोटिंग

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। राज्य में 16 जिलों की 59 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। 59 सीटों पर 627 उम्मीदवार मैदान में हैं। सुबह से ही वोटिंग का उत्साह बना हुआ है। 9 बजे तक यानी 2 घंटे में 8.15% वोटिंग हुई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों ले की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब उत्तर प्रदेश के युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “पंजाब चुनाव और यूपी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज हो रहा है। मैं आज वोटिंग करने वाले सभी लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं, विशेषकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से।”

सपा के मुखिया अखिलेश करहल विधानसभा सीट से मैदान में हैं। वे पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा अखिलेश के चाचा शिवपाल, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, पूर्व आईपीएस असीम अरुण भी चर्चा वाले चेहरे हैं। उत्तर प्रदेश में 10 और 14 फरवरी को 113 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

वहीं, पंजाब विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक 4.80% मतदान हुआ है। पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। पंजाब में लंबे समय बाद ऐसा चुनावी माहौल है कि चार दल सत्ता के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं।

About Post Author