उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का आज आखिरी यानी सातवें चरण के मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान नौ जिलों की 54 सीटों पर वोट पड़े। जिसमें पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल था। योगी सरकार के कई मंत्रियों की प्रतिष्ठा इस चरण में दांव पर है। मतदानों का परिणाम 10 मार्च को आएगा।
पांच बजे तक चंदौली जिले ने अपनी बढ़त बरकरार रखी थी, जबकि वाराणसी ने भी 50 प्रतिशत का आंकड़ा पार कर लिया था। पांच बजे तक आजमगढ़ में 52.34, भदोही में 54.26, चंदौली में 59.59 प्रतिशत, गाजीपुर में 53.67, जौनपुर में 53.55, मऊ में 55.04, मीरजापुर में 54.93, सोनभद्र में 56.95 और वाराणसी में 52.79 प्रतिशत मतदान हो गया था।
54.18% voters turnout recorded till 5 pm in the seventh and final phase of #UttarPradeshElections2022 pic.twitter.com/8m4bXl3auD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 7, 2022
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश भारत का सबसे बड़ा राज्य है, जहां 403 विधानसभा सीटें मौजूद हैं। यहां इस बार सात चरणों में वोटिंग हुई है। ऐसे में यहां की जनता ने अपने मताधिकार का उपयोग कर इन राज्यों में मौजूद तमाम राजनीतिक पार्टियों के कई उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला कर दिया है। इस बड़े राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को 202 सीटें जीतनी जरूरी हैं। चुनाव का नतीजा 10 मार्च को आने वाला है।