उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव: सुबह नौ बजे तक 8.02 प्रतिशत मतदान, जानिए कहां कितना वोट पड़ा

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। पोलिंग पार्टियों ने माक पोल से पहले ईवीएम को परखा, उसके बाद मतदाता को पोलिंग बूथ में प्रवेश मिला। इस चरण में मैदान में उतरे 693 प्रत्याशियों में 90 महिलाएं हैं। पांचवें चरण में 2.25 मतदाताओं में 1.20 करोड़ पुरुष, 1.05 करोड़ महिला और 1727 थर्ड जेंडर हैं।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार पांचवें चरण में रविवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले दो घंटे यानी सात से नौ बजे के बीच में 12 जिलों की 61 सीटों पर 8.02 प्रतिशत मतदान हो गया था। अमेठी जिले में 8.65 प्रतिशत, अयोध्या में 9.44, बहराइच में 7.51, बाराबंकी में 6.20 प्रतिशत, चित्रकूट में 8.78, गोंडा में 8.29, कौशांबी में 11.40 प्रतिशत, प्रतापगढ़ में 7.75, प्रयागराज में 7.07, रायबरेली में 7.48 प्रतिशत, श्रावस्ती 9.65 प्रतिशत और सुलतानपुर में 8.58 प्रतिशत मत पड़े। आयोग के अनुसार इन 12 जिलों के 61 विधानसभा क्षेत्रों में सुबह नौ बजे तक औसतन 8.02 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान शाम छह बजे तक जारी रहेगा । उन्होंने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।

पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अपने गृह जिले कौशांबी के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने अपना दल (कमेरावादी) की नेता पल्लवी पटेल को मैदान में उतारा है। इसी चरण में अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्रों में मतदान चल रहा है।

About Post Author