उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के बीच बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है। इस सूची में 47 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। बीएसपी ने सातवें चरण की ज्यादातर विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर दिए है।
बहुजन समाज पार्टी ने अतरौलिया से सरोज पांडे, गोपालपुर से रमेश चंद्र यादव, सगड़ी से शंकर यादव, मुबारकपुर से अब्दुस्सलाम, आजमगढ़ सदर से सुशील कुमार सिंह को उम्मीदवार बनाया है। पार्टी ने निजामाबाद से पीयूष कुमार सिंह यादव, फूलपुर पवई से शकील अहमद, दीदारगंज से भूपेंद्र सिंह उर्फ मुन्ना ठेकमां को चुनावी मैदान में उतारा है।
आपको बता दें की दो दिन पहले बहुजन समाज पार्टी ने दो उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में अमन मणि त्रिपाठी को भी जगह दी गई थी। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक सुभाष यादव को भी टिकट दिया है। वहीं बीएसपी ने पांचवें और छठे चरण के लिए 61 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। आज 47 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की गई है। सातवें चरण के लिए बीएसपी ने 47 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं।