उत्तर प्रदेश के चुनाव में इस बार बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। वहीं उनके टक्कर में खड़ी तमाम विपक्षी पार्टियों को चुनाव परिणाम से निराशा झेलनी पड़ी। स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर के फाजिल नगर से विधानसभा का चुनाव लड़े। यूपी के दिग्गज नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने हार के बाद ईवीएम को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
चुनाव से ठीक पहले भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य ने हारने पर मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है। उनके इस ट्वीट का मतलब साफ है कि उन्हें मतगणना में धांधली नजर आई। इसलिए वो अब इस मसले को उठा रहे हैं।
बैलेट पेपर की वोटिंग में समाजवादी पार्टी 304 सीटों पर जीती है, जबकि भाजपा मात्र 99 पर। किंतु ईवीएम की गिनती में भाजपा चुनाव जीती, इसका मतलब है कोई न कोई बड़ा खेल हुआ है।
— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) March 14, 2022
इससे पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतगणना के दो दिन पहले ईवीएम का मुद्दा उठाया था। उन्होंने वाराणसी में एक गाड़ी में ईवीएम ले जाने का उल्लेख किया था। साथ ही सोनभद्र और बरेली में इसी तरह की शिकायतों का भी जिक्र किया था। हालांकि वाराणसी प्रशासन ने साफ कहा था कि ये ट्रेनिंग की ईवीएम थीं, जिन्हें प्रशिक्षण के लिए ले जाया जा रहा था।
आपको बता दें की स्वामी प्रसाद मौर्या ने विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद भाजपा की सदस्यता छोड़कर सपा में एंट्री की थी। इसका बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से मैदान में उतारा गया था लेकिन वह चुनाव हार गए।