सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर जानलेवा हमला, जानिए पूरा मामला

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज 5वें चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। इन 61 सीटों पर 692 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसी बीच सपा प्रत्याशी गुलशन यादव के वाहन पर पथराव करने की खबर सामने आयी है।

दरसल, प्रतापगढ़ के कुंडा विधानसभा के पहाड़पुर बनोही गांव के मतदान केंद्र पर पर जा रहे सपा प्रत्याशी गुलशन यादव पर लोगों ने जानलेवा हमला कर दीया। हमलावरों में गुलशन यादव के काफिले की तीन गाड़ियां तोड़ डालीं। आरोप है कि इस दौरान 3 राउंड फायरिंग भी की गई। खबर पाकर भारी फोर्स मौके पर पहुंची। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई है। एएसपी रोहित मिश्रा ने वीडियो जारी कर बताया कि मतदान सामान्‍य है, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी डाक्‍टर नितिन बंसल के मुताबिक गुलशन यादव पूरी तरह सुरक्षित अपने घर में हैं।

सपा प्रत्याशी गुलशन यादव रविवार की सुबह करीब 11:00 बजे अपने समर्थकों के साथ कुंडा के पहाड़पुर बने हुई मतदान केंद्र पर जा रहे थे। मतदान केंद्र से कुछ दूर पहले ही आस-पास मौजूद रहे 50 से अधिक की संख्या में लोगों ने उनकी गाड़ियों पर पथराव शुरू कर दिया। उनकी तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए।

 

About Post Author