यूपी विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का प्रचार खत्म, नौ जिलों की 55 सीटों पर होगी वोटिंग

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव के मतदान के लिए शनिवार शाम से चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। दूसरे चरण में राज्य के नौ जिलों की 55 सीटों पर मतदान होगा। प्रचार के अंतिम चरण में इन नौ जिलों की हर विधान सभा सीट पर प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी।

प्रचार थमने के साथ ही मतदान की तैयारी शुरू हो गयी। रविवार की सुबह से पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों के दस्तों की रवानगी शुरू हो जाएगी। शाम तक पोलिंग पार्टियों और सुरक्षा बलों के दस्तों को अपने सम्बंधित मतदान केन्द्र पर पहुंचने की सूचना जिले की चुनाव मशीनरी को देनी होगी। सोमवार की सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा। वोटिंग समाप्त होने के बाद मंडी समिति परिसर में ही पार्टियां लौटेंगी और ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखेंगी।

शनिवार की शाम को प्रचार थमने के साथ इन नौ जिलों से जुड़ी अन्य जिलों व राज्यों की सीमाएं सील कर दी गयीं।  सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी। साथ ही शनिवार की शाम को छह बजे से ही इन सभी नौ जिलों में शराब, बीयर व भांग की सभी लाइसेंसी दुकानें बंद करवा दी गयीं।  यह दुकानें सोमवार 14 फरवरी को मतदान सम्पन्न होने के बाद ही खुलेंगी।

About Post Author