गोमती रिवर फ्रंट घोटाले मामले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के इन स्थानों पर पड़ी रेड, जानिए कौन-कौन है सीबीआई की रडार पर

by admin
0 comment

लखनऊ में स्थित गोमती रिवर फ्रंट घोटाले मामले में सीबीआई ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पूरे भारत के अलग-अलग हिस्सों में 40 स्थानों पर सीबीआई टीम ने रेड मारी है। इन स्थानों में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद भी शामिल है।

 

सीबीआई ने सोमवार की सुबह तत्कालीन चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव के घर पर छापा मारा है। रूप सिंह यादव का घर शिवालिक अपार्टमेंट कौशांबी गाजियाबाद में है। रूप सिंह यादव के घर पर छापा मारने के बाद पूरी सोसाइटी में हड़कंप मच गया। सीबीआई टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। दूसरी रेड तत्कालीन चीफ इंजीनियर रूप सिंह यादव के ही घर पर पड़ी है। उनका घर ग्रेटर नोएडा की एनआरआई सिटी में भी मौजूद है। जहां पर सीबीआई टीम ने उनके दूसरे घर पर भी छापा मारा है।

सीबीआई टीम ने इसके अलावा नोएडा के सेक्टर-29 में स्थित सतेंद्र त्यागी के आवास पर छापा मारा है। सीबीआई टीम ने सत्येंद्र यादव को भी गोमती रिवरफ्रंट घोटाले मामले में आरोपी ठहराया है। इनको लगाकर गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में तीन स्थानों पर सीबीआई ने छापा मारा है।

क्या है मामला:

लखनऊ रिवर फ्रंट के लिए सपा सरकार ने 1513 करोड़ रुपये मंजूर किए थे। लेकिन 1437 करोड़ रुपये जारी होने के बाद भी सिर्फ 60 फीसदी काम ही किया गया था। 95 फीसदी बजट खर्च के बाद भी ठेका कंपनियों ने काम पूरा नहीं किया था। यह एक बड़ा घोटाला है। गोमती रिवर फ्रंट घोटाले में साल 2017 में योगी सरकार ने जांच के आदेश देते हुए न्यायिक आयोग का गठन किया था। जांच में पता चला था कि डिफॉल्टर कंपनी को ठेका देने के लिए टेंडर की शर्तों में ही बदलाव कर दिया गया था। पूरे प्रोजेक्ट के लिए करीब 800 टेंडर निकाले गए थे। यह पूरा प्रोजेक्ट चीफ इंजीनियर के अंडर में था। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही यूपी सरकार ने केंद्र से सीबीआई जांच की मांग की थी।

इसके अलावा लखनऊ में शिव मंगल यादव, लखनऊ में सिद्धि नारायण शर्मा चीफ इंजीनियर, लखनऊ में ही इंजीनियर अखिल रमन, लखनऊ में चीफ इंजीनियर ओम वर्मा, अलीगढ़ में चीफ इंजीनियर काजिम अली, लखनऊ में इंजीनियर जीवन राम यादव, सीतापुर में इंजीनियर सुरेंद्र कुमार, राजस्थान अलवर में मोहन गुप्ता, गोरखपुर में ठेकेदार अखिलेश कुमार सिंह और आगरा में नितिन गुप्ता आदि के घर पर सीबीआई ने छापा मारा है।

About Post Author