बिहार की सियासत में घमासान मचा हुआ है. इसी बीच उपेन्द्र कुशवाहा ने जदयू से अलग होकर नई राजनीतिक पार्टी बना ली है. अब सबकी निगाहें उपेंद्र कुशवाहा के अगले कदम पर टिकी हुई है. इधर जदयू लगातार ये आरोप लगा रही थी कि उपेन्द्र कुशवाहा बीजेपी के संपर्क में हैं.
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उपेन्द्र कुशवाहा से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि जिन-जिन लोगों को हमारा कदम अच्छा लग रहा है, वो सभी हमारे साथ आ रहे हैं. हमें साधुवाद दे रहे हैं इसी कड़ी में संजय जायसवाल जी ने भी बधाई दी थी.
उनसे पूछा गया कि आप आने वाले दिनों में बीजेपी से गठबंधन करेंगे तो उन्होंने कहा कि जब गठबंधन करेंगे तो हम आपको बुला कर बता देंगे. इसके साथ ही कुशवाहा ने ये भी कहा कि जदयू के कई नेता हमारे संपर्क में है बहुत जल्द उसकी तस्वीर आपको दिखेगी लेकिन फिलहाल थोड़ा इंतजार कर लीजिए.
उपेंद्र कुशवाहा से मुलाक़ात के बाद संजय जायसवाल ने बताया कि मैं उपेन्द्र जी के उस कदम से बेहद प्रभावित हुआ जब उन्होंने MLC की कुर्सी ठुकरा दी थी जबकि वो चाहते तो आराम से छह साल MLC रह सकते थे लेकिन उन्होंने बड़ा दिल दिखाया. उपेन्द्र कुशवाह ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टक्कर देने वाला फिलहाल कोई चेहरा दिखाई नहीं दे रहा है.