सपा प्रत्याशी के काफिले पर हमला, कई राउंड फायरिंग

by Priya Pandey
0 comment

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है। इसी बीच अयोध्या जिले की गोसाईगंज सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अभय सिंह के काफिले पर हमले की खबर सामने आई है। शुक्रवार की देर रात अभय सिंह के काफिले पर उनियार से जाहना बाजार जाते समय मियोपुर में हमला हुआ है। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है सूचना मिलने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

अभय सिंह पूर्व विधायक और अयोध्या की गोसाईगंज विधानसभा सीट से सपा के उम्मीदवार हैं। यूपी विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में उनका सामना बीजेपी उम्मीदवार आरती तिवारी से होगा, जो बीजेपी के पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी की पत्नी हैं।

फेसबुक पर अभय सिंह ने अपने बयान में लिखा है, ”पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से विरोधियों से मिल चुके हैं चुनाव आयोग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनाव के दौरान से लौटते समय मेरे काफिले पर चली गोली, गोसाईंगंज के नेव कबीरपुर में हुई घटना। मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं। अपने कार्यकर्ताओं से निवेदन है विरोधी चुनाव हार चुके हैं। यही कारण है वो चुनाव नहीं होने देना चाहते हैं। आप लोग शांति कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।”

आपको बता दें कि गोसाईगंज समेत अयोध्या जिले में यूपी विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में 3 मार्च को वोटिंग होगी। यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसमें से दो चरण पर मतदान हो चुका है। वहीं, 10 मार्च को सभी चरणों के चुनावी नतीजे एक साथ जारी किए जाएंगे।

 

About Post Author