वेणु श्रीराम की तेलुगु फ़िल्म ” वकील साब” बॉलीवुड फ़िल्म “पिंक” की रिमेक है। इस फ़िल्म में पवन कल्यान, श्रुति हासन लीड रोल में नज़र आएंगे।
पिंक में वकील का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था तो वकील साब में वकील का किरदार पवन कल्यान निभाएंगे। फिल्म के टीजर और ट्रेलर को काफी सराहना मिली है।
अगर बात करें कहानी की तो जिस तरह अमिताभ बच्चन ने एक बूढ़े वकील का किरदार निभाया, जो न केवल इन महिलाओं के मामले को अदालत में लड़ रहा था, बल्कि अपने मानसिक स्वास्थ्य से भी जूझ रहा था उसी तरह “वकील साब” में पवन कल्यान अपने पुरानी दुखद यादों से जूझ रहे होंगे।

“वकील साब” में उन तीन महिलाओं की कहानी दिखाई जाएगी । श्रुति हासन एक पत्नी के रूम में कैमियो का किरदार निभाएंगी करेंगी।
“वकील साब” से उम्मीदें इसलिए अधिक हैं क्योंकि पवन कल्यान फ़िल्म “अग्न्याथवासी” के बाद वापसी कर रहे हैं।
More Stories
IPL2021: पहले मुक़ाबले में RCB ने की जीत से शुरुआत, MI को 2 विकेट से हराया।
सोनिया और सिद्धार्थ की केमेस्ट्री, वीडियो हुआ वायरल।
एक्ट्रेस कंगना के बेबाक़ बोल, कहा अक्षय कुमार को है बॉलीवुड माफ़िया का डर
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हुआ कोरोना, देखिए अब तक कौन-कौन स्टार कोरोना की चपेट में आया
महिमा चौधरी ने शादी को लेकर किया खुलासा