ग्रेटर नोएडा में आईएएस और आईपीएस के घर को निशाना बनाने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, टोंटी तक चुरा ली थी

by motherland
0 comment

ग्रेटर नोएडा पुलिस को एक कामयाबी हासिल हुई है। ग्रेटर नोएडा में स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले आईपीएस और आईएएस के घर में चोरी करने वाले एक शातिर चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह चोर अपने साथियों के साथ मिलकर घर से पानी की टोंटी और नट-बोल्ट भी चुराकर ले गया था। पुलिस अब इस आरोपी से इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

ग्रेटर नोएडा में स्थित बीटा-2 थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि, बीते 25 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के सिग्मा में स्थित एक आईपीएस और आईएएस के घर चोरी हुई थी। इस मामले में सोसाइटी के मैनेजर ने बीटा-2 पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने जांच के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि, इस मालमे में पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में स्थित रूपवास का रहने वाले कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। कुलदीप सिंह ने चोरी अकेले नहीं की थी। उसके साथ उसके कुछ साथी भी थे। पुलिस ने कुलदीप सिंह के कब्जे से टोंटी, नट-बोल्ट, कुछ पुराने मोबाइल, पाइप और अन्य सामान बरामद किया है।

About Post Author