ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर किसानों का जोरदार धरना प्रदर्शन, 15 मार्च को दादरी विधायक का घेराव करेंगे किसान

by Priya Pandey
0 comment

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर आज सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया। किसानों ने प्राधिकरण के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। न्याय न मिलने पर किसानों द्वारा आगे की रणनीति बनाई गई जिसकी शुरुआत किसान कल दादरी विधायक का घेराव कर शुरू करेंगे। इस दौरान किसानों और पुलिस के बीच तीखी झड़प हुई हैं। किसान पुलिस की ओर से लगाई गई बेरिकेडिंग हटाकर अथॉरिटी गेट कब्जाने में कामयाब हो गए। किसानों ने कहा है, “जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाएंगी यह आंदोलन जारी रहेगा।” किसानों ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने प्राधिकरण पर वादाखिलाफी करने किसानों की समस्याओं की उपेक्षा करने, 10% आबादी प्लॉट, रोजगार, आबादी, 17.5 परसेंट किसान कोटा, 6% आबादी प्लॉट का प्रावधान खत्म किया जाना और अन्य मुद्दों पर आक्रोश प्रकट किया।

 

किसानों ने बताया कि उन्हें उक्त समस्याओं पर सीईओ ऋतु महेश्वरी से बातचीत करने के लिए 23 मार्च शाम 4:00 बजे का समय दिया गया है। किसानों ने प्राधिकरण के ओएसडी रजनीकांत को ज्ञापन सौंपा है। जिसका संज्ञान लेते हुए सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि इस संबंध में जनप्रतिनिधियों का घेराव किया जाए। 15 मार्च को दादरी विधायक का घेराव करेंगे। 17 मार्च को मुख्यमंत्री के जनपद आगमन के संबंध में किसानों की ओर से किसानों की समस्याओं पर चर्चा का समय मांगा जाए। समय नहीं मिलने पर आगे की रणनीति बनाई जाएगी और 23 मार्च के लिए तैयारी करते हुए हजारों की संख्या में प्राधिकरण पर धरना रखा जाएगा। जिसमें सार्थक वार्ता नहीं होने पर धरने को अनिश्चितकालीन धरने में तब्दील कर दिया जाएगा।

आपको बता दें कि किसानों ने इस प्रदर्शन का ऐलान करीब दो सप्ताह पहले किया था। दूसरी तरफ किसानों ने नोएडा में सोमवार को प्राधिकरण पर जोरदार प्रदर्शन किया था।

About Post Author