मणिपुर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 38 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक दोपहर 5 बजे तक 78.03% मतदान हुआ है। पहले फेज में मणिपुर के पांच जिलों इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, बिष्णुपुर, कांगपोकपी, और चुराचांदपुर में मतदान हुआ है।
पहले फेज में कुल 173 प्रत्याशी मैदान में हैं, इसमें 15 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं। कोरोना गाइडलाइन के साथ सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। राज्य में दूसरे चरण के लिए मतदान 5 मार्च को होगा, वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
भाजपा का दावा- पहले फेज की 38 में से 30 सीटें जीतेंगे
मणिपुर के मुख्यमंत्री और हिंगांग से बीजेपी प्रत्याशी एन बीरेन सिंह ने इम्फाल के श्रीवन हाई स्कूल में वोट डाला। यहां उन्होंने लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। सीएम बोले, मुझे उम्मीद है कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र के 75% लोग भाजपा और मुझे वोट देंगे। पहले फेज में बीजेपी 38 में से 30 सीटें जीतेगी।