ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निराला एस्टेट सोसायटी के बेसमेंट में 84 पिलर से पानी रिस कर पिलर को कमजोर कर रहा है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी में पानी लीकेज की समस्या है जिसमे एक सोसायटी निराला एस्टेट भी है जहां कई पिलर से पानी टपकने की खबर है। बेसमेंट में खड़ी गाड़ियों का भी नुकसान हो रहा है।मेन्टेनेन्स एजेंसी कुशमैन एवम वेक को कई बार शिकायत दी जा चुकी है परंतु न तो मेन्टेनेन्स एजेंसी सुध ले रही है ना बिल्डर के कान पर जु रेंग रहा है। अंत मे निवासी ही परेशान हो रहे हैं जिनकी कोई भी सुनवाई करने वाला नही। ऑथोरिटी को भी 4-5 साल पहले ही संज्ञान में दिया गया था व निवासियों ने अपार्टमेंट के स्ट्रक्चरल ऑडिट की भी मांग की थी पर अब तक कोई सुनवाई नही हुई। कई निवासियों ने बताया है कि बेसमेंट में पानी भरने से उनकी गाड़ियां ख़राब हो रही हैं और संक्रमित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। निवासियों ने बिल्डर और प्रबंधन से शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है।