हर महीने जांची जाएगी पानी की गुणवत्ता, 70 से ज्यादा यूजीआर में पानी की होगी जांच

by Priya Pandey
0 comment

नोएडा में सप्लाई पानी के टीडीएस को लेकर लगातार शिकायत मिलती रहती है। उनकी शिकायतों को निपटाने कि लिए एक लॉगबुक तैयार की जाएगी। इस बुक में प्रत्येक महीने सोर्स और एंड दोनों स्थान से पानी का टीडीएस चेक कर आकड़ा नोट किया जाएगा। नोएडा में सप्लाई के लिए तीनों खंड में 70 से ज्यादा यूजीआर बने हुए है। इन यूजीआर में प्रति महीने पानी के टीडीएस की जांच की जाएगी। इसकी रिपोर्ट संबंधित को अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी को देनी होगी। दरअसल नोएडा के हाइराइज सोसायटी से अक्सर शिकायत मिल रही थी कि यहां पानी की टीडीएस स्तर 1800 के पास है। मौके पर अधिकारियों ने निरीक्षण किया। बताया गया कि प्राधिकरण के यूजीआर से जो सप्लाई किया जा रहा है। उसे सोसायटी में पहले से उपलब्ध पानी के साथ मिलाकर स्टोरेज किया जाता है। जिसके बाद सप्लाई होती है।

इसका टीडीएस 1800 के पास है। ओएसडी ने सभी यूजीआर प्रबंधकों को निर्देशित किया वे अपने यहां एक टीडीएस मीटर रखे। ताकि जैसे ही कोई टीडीएस का स्तर पूछे तो उसे सटीक जानकारी मिल सके। वहीं इसकी एक फाइल तैयार करे और प्रत्येक महीने एसीईओ स्तर के अधिकारी के समक्ष रिपोर्ट प्रस्तुत करे।

About Post Author