दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश

by Priya Pandey
0 comment

दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदल गया है। दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर तेज बारिश हो रही है। दिन में तेज धूप खिली हुई थी, जिस वजह से लोग गर्मी से परेशान थे। लेकिन तेज हवा और बूंदाबांदी से मौसम बदल गया है। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्‍तर भारत में बारिश का माहौल है।गुरुग्राम में तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। वहीं अब नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और दिल्ली में भी बारिश हो रही है। काले बादल होने की वजह से शहरों में अंधेरा छा गया है। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंकड़ों के अनुसार, इस गर्मी के मौसम में अभी तक का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो 20 अप्रैल को दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने पहले ही मंगलवार यानी आज के लिए तेज हवा चलने की संभावना जताई थी। इसके अलावा विभाग का अनुमान है कि कल यानी 24 अप्रैल और 25 अप्रैल को दिल्ली और आसपास के इलाकों में मुख्य तौर पर मौसम साफ रहेगा। जबकि इसके बाद 29 अप्रैल तक दिन में तेज हवा चल सकती है।

About Post Author