रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर ख़रीदारों का जारी रहा वीकेंड प्रोटेस्ट, बारिश के बावजूद नहीं माने हार

by Priya Pandey
0 comment

घर की मांग और रजिस्ट्री की मांग को लेकर घर ख़रीदारों का वीकेंड प्रोटेस्ट बारिश के बावजूद जारी रहा। रविवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में घर ख़रीदारों एक मूर्ति चौराहे पर जमा हुए। घर ख़रीदारों ने जमकर नारेबाज़ी की। घर ख़रीदारों का कहना है कि सरकार उन्हें सिर्फ़ वोट बैंक समझती है। चुनाव के वक्त वादा करने वाले नेता गायब हो गए हैं। इतने हफ़्ते से जारी प्रदर्शन के बावजूद ना तो रजिस्ट्री शुरु हुई है और ना ही लोगों को घर मिलना।
नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने कहा है कि अगले रविवार को कार और बाइक रैली निकाली जाएगी। उन तमाम प्रोजेक्ट के सामने से रैली गुजरेगी जहां के घर ख़रीदारों परेशान हैं।अभिषेक कुमार का कहना है कि सरकार सुनने को तैयार नहीं है और अथॉरिटी सिर्फ़ लीपापोती में जुटी हुई है। वहीं इस आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभा रहे राजकुमार सिंह का कहना है आंदोलन को लगातार समर्थन मिल रहा है और परेशान घर ख़रीदारों की संख्या आंदोलन में लगातार बढ़ रही है।
संस्कृति अर्थकॉन के विभूति और श्री राधा एक्वा गार्डेन के घर ख़रीदारों का कहना है कि अब घर मिलने की उम्मीद ख़त्म होने लगी है। सरकार बदली, लेकिन हमारा घर नहीं मिला। अजनारा होम्स के अमित कुमार, सुबोध कुमार सिंह, भारतेंदु, शेखर, राकेश गुप्ता, महेंद्र बिष्ट, केसव कुमार, कासा ग्रीन्स1 से महेश यादव, सुधीर कुलश्रेष्ठ, अशोक श्रीवास्तव। करुणाकर बिस्वाल, निधि सक्सेना, एसपी गुप्ता , अनुपमा मिश्रा, टीआर शर्मा, देविका गोल्ड होम्ज से अनुराग खरे, अभिषेक जैन और हिमांशु सक्सेना का कहना है कि हम तब तक प्रदर्शन कर आवाज़ उठाते रहेंगे जब तक हमारे घरों की रजिस्ट्री शुरु नहीं हो जाती है।

सुपरटेक इकोविलेज 1 के आशीष विजय पुरिया, दिलीप, मनोज, रंजना भारद्वाज, इको विलेज 2 के विनीत गुप्ता, निलेश, शेर सिंह, मयंका सिन्हा, सुनील गुप्ता, अमित, सुपरटेक इको विलेज 3 के मृत्युंजय, अभिषेक, आर सिटी रेजिंसी पार्क के हरि सिंह रावत का कहना है कि ना घर मिल रहा है और ना रजिस्ट्री हो रही है, सिर्फ़ नेताओं के झूठे आश्वासन मिल रहे हैं।

मैस्कॉट मनोरथ के सतीश सिंह, अपैक्स गोल्फ़ एवेन्यू के रोहित मिश्रा, ला रेज़ीडेंशिया के सुमिल जलोटा और जेएम फ़्लोरेंस के घर ख़रीदारों का कहना है कि कार और बाइक रैली के ज़रिए हम ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को अपने साथ जोड़ेंगे।

About Post Author