पश्चिम बंगाल में एक बार फिर राजनीतिक हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं। आए दिन नए विवादित बयान सामने आ रहे हैं। वहीं अब बीजेपी बंगाल के सह प्रभारी अमित मालवीय ने टीएमसी के विधायक नरेन चक्रवर्ती का एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में टीएमसी विधायक भगवा पार्टी के मतदाताओं को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं।
लाउदोहा ब्लॉक के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में टीएमसी विधायक ने जोर देकर कहा कि, कट्टर बीजेपी वोटर बाहर ना निकलें। उन्होंने कहा कि जो कट्टर बीजेपी समर्थक हैं उन्हें डराएं -धमकाएं, उनसे कहें कि वे लोग वोट देने न जाएं, अगर वे लोग वोट देने जाते हैं तो उसके बाद वे लोग कहां रहेंगे खुद तय कर लें।
अमती मालवीय ने चुनाव आयोग से वीडियो के आधार पर चक्रवर्ती पर एक्शन लेने की मांग की है। मालवीय ने बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी की भी आलोचना की और उन पर ऐसे विधायकों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है।
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा है कि, चक्रवर्ती जैसे अपराधियों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ऐसे अपराधियों को संरक्षण दे रही है।