देश-विदेश: यूक्रेन के किन ठिकानों को निशाना बना रहा है रूस?

by MLP DESK
0 comment

जहाँ एक ओर युद्ध की शुरुआत की तरह देखे जा रहे रूस के सैन्य अभियान पर प्रतिक्रियाएं और फ़ैसले लिए जा रहे हैं वहीं रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमला करने की बात से इनकार कर दिया है।

 

क्रेमलिन व्लादिमीर पुतिन/REUTERS

 

समाचार एजेंसी बीबीसी से मुताबिक़, “रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि वो यूक्रेन में सेना के बुनियादी ढाँचे, वायु रक्षा और वायु सेना को निशाना बना रहा है।”

ग़ौरतलब है कि रूस की सरकारी एजेंसी RIA ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से ये बताया है कि रूस इसके लिए उच्चर स्तर के सटीक हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है।

बीबीसी अपने संवाददाता के हवाले से लिखा है कि “यूक्रेन के एक सरकारी अधिकारी ने रूसी सैन्य कार्रवाई की व्यापकता के संकेत दिए हैं। अधिकारी का कहना है कि गुरुवार की सुबह कीएफ़ पर क्रूज़ मिसाइल से हमले किए गए हैं। इसके अलावा भी यूक्रेन के कुछ हिस्सों से धमाकों की ख़बरें आई हैं।”

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स ने यूक्रेन के आंतरिक मंत्रालय का हवाला देते हुए बताया है कि कुछ मिसाइल हमलों में यूक्रेन के सैन्य मिसाइल कमान सेंटर और कीएफ़ में सैन्य मुख्यालय को निशाना बनाया गया है।

About Post Author