देश-विदेश: गहराते रूस-यूक्रेन संकट पर अब क्या बोला ब्रिटेन?

by MLP DESK
0 comment

रूस की रणनीति और यूक्रेन के अधर में अटके भविष्य के बीच दुनियाभर के देशों में अपनी-अपनी छोर चुन ली है। इस बीच यूक्रेन संकट पर बुलाई गई आपात बैठक में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन की संप्रभुता का उल्लंघन किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि जल्द ही रूस पर पाबंदियाँ लगाई जाएँगी।

 

Borris Johnson/Reuters

 

ब्रितानी पीएम ने कहा, ‘ये तो शुरुआती पाबंदियाँ हैं, क्योंकि हमें लगता है कि रूस इस तरह का और तर्कहीन व्यवहार कर सकता है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘सभी सबूत यही कह रहे हैं कि राष्ट्रपति पुतिन सच में यूक्रेन पर एक बड़े पैमाने पर आक्रमण करना चाहते हैं। मेरा मानना है कि ये एक-एक स्वतंत्र और संप्रभु यूरोपीय देश का दमन है। ये बिल्कुल स्पष्ट है कि ये बहुत विनाशकारी होगा।’

बोरिस जॉनसन ने एक दबे चेतावनी भरे लहज़े में यह भी कहा है कि ब्रिटेन जो पाबंदियाँ लगाने जा रहा है, उससे उनके भी आर्थिक हितों को चोट पहुँचेगी, जो रूस का समर्थन कर रहे हैं।

About Post Author