देश-विदेश: पुतिन को रोकने के लिए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने कौन सी योजना तैयार की है?

by Disha
0 comment

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के “भयानक” हमले को नाक़ाम करने के लिए दुनियाभर के नेताओं को नए सिरे से प्रयास करना चाहिए।

 

 

न्यू यॉर्क टाइम्स के लिए एक आलेख में प्रधानमंत्री जॉनसन ने लिखा है, “भविष्य के इतिहासकार नहीं बल्कि यूक्रेन के लोग हमारा फ़ैसला करेंगे।”

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने एक 6 सूत्रीय योजना तैयार की है जिससे उनके अनुसार पुतिन को रोका जा सकता है।

वह सूत्र कहता है –

▪️विश्व के नेताओं को यूक्रेन के लिए एक “अंतरराष्ट्रीय मानवीय गठबंधन” बनाना चाहिए।

▪️दुनिया के नेताओं को आत्मरक्षा के लिए यूक्रेन के प्रयासों में भी मदद करनी चाहिए।

▪️रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाया जाना चाहिए।

▪️अंतरराष्ट्रीय समुदाय को रूस को यूक्रेन में अपने कृत्यों का “सामान्यीकरण” करने से रोकना चाहिए।

▪️युद्ध को रोकने के लिए कूटनीति का रास्ता अपनाना चाहिए, लेकिन सिर्फ तब जब इसमें यूक्रेन की वैध सरकार की पूरी भागीदारी हो।

▪️नेटो देशों के बीच सुरक्षा सहयोग को मज़बूत करने के लिए बड़े स्तर पर कोशिश होनी चाहिए.

कहा ये भी जा रहा है कि पीएम जॉनसन सोमवार को कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और डच पीएम मार्क रूट के साथ डाउनिंग स्ट्रीट में बैठक दौरान भी अपना संदेश दे सकते हैं।

इसके अलावा मंगलवार को, पीएम जॉनसन मध्य यूरोपीय देशों के V-4 समूह के नेताओं की मेज़बानी भी करेंगे जिसमें।चेक गणराज्य, हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया शामिल हैं।

About Post Author