ATS द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद क्या बोलीं तीस्ता सीतलवाड़?

by MLP DESK
0 comment

सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ ने गुजरात ATS द्वारा के हिरासत में लिए जाने के बाद पहली बार मीडिया में अपना बयान दिया है।

 

 

रविवार को सीतलवाड़ ने मीडिया से कहा, “उन्होंने मेरा मेडिकल कर दिया है। मेरे हाथ पर बड़ा सा नील बन गया है। एटीएस ने मेरे साथ यही किया है। अब वो मुझे मैजिस्ट्रेट अदालत ले जा रहे हैं।”

बता दें कि सीतलवाड़ पर जालसाज़ी, साज़िश और अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। उनका NGO भी मौजूदा समय में जांच के घेरे में है।

ग़ौरतलब है कि सीतलवाड़ के NGO ने ज़किया जाफ़री की क़ानूनी लड़ाई के दौरान उनका समर्थन किया था। जाफ़री के पति अहसान जाफ़री गुजरात दंगों के दौरान मारे गए थे।

शनिवार को ATS द्वारा सीतलवाड़ को उनके मुंबई के घर से हिरासत में लिया था जिसके बाद पूछताछ के लिए उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया।

 

About Post Author