व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजने पर हो सकती है जेल

by MotherlandPost Desk
0 comment

क्या होगा ? अगर आपको व्हाट्सएप पर इमोजी भेजने के लिए भी प्रतिबंध लगा दी जाए। जी हां, आपने ठीक सुना सऊदी अरबिया में अब रेड हार्ट इमोजी व्हाट्सएप पर भेजना क्राइम माना जाएगा।

Credit- Reuters

दरअसल, एक रिपोर्ट की मानें तो सऊदी साइबर क्राइम एक्सपर्ट ने लोगों को व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजने पर वार्न किया है। लोकल न्यूज़पेपर को दिए एक बयान में सऊदी अरबिया के एंटी फ्रॉड एसोसिएशन के एक मेंबर ने बताया कि व्हाट्सएप पर रेड हार्ट इमोजी भेजना हरासमेंट क्राइम हो सकता है, अगर रिसीवर आप के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई करता है तो आप को जेल हो सकती है। आगे उन्होंने बताया कि ऑनलाइन चैट के दौरान भेजे गए तस्वीरें और एक्सप्रेशन हरासमेंट क्राइम हो सकता है, लेकिन ऐसा तब होगा जब रिसीवड पार्टी भेजने वाले के खिलाफ कोई कानूनी एक्शन लेता है।

About Post Author