देश-विदेश: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की मौत पर चीन में क्यों ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं ये लोग?

by MLP DESK
0 comment

जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे को भाषण के दौरान गोली लगने के बाद चीन के अधिकारियों ने इस घटना पर अफ़सोस जताया था और उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना भी की थी।

 

 

लेकिन शिंज़ो आबे के निधन के बाद चीनी सोशल मीडिया पर
राष्ट्रवादी इस घटना पर ख़ुशी ज़ाहिर कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी बीबीसी के मुताबिक़, “वीबो पर सबसे ज़्यादा लाइक किए गए कमेंट्स में से कई में पूर्व प्रधानमंत्री आबे को गोली मारने की घटना पर ख़ुशी जताई गई थी। वीबो चीन में सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है। जबकि सरकार समर्थक सीसीटीवी के टिकटॉक पर भी कई मज़ाक करने वाले वीडियो पोस्ट किए गए हैं।”

दरअसल शिंज़ो आबे अमेरिका से क़रीबी रिश्तों की कोशिश, चीन के साथ उतार-चढ़ाव वाले रिश्तों और जापान की सेना पर बाधाओं को कम करने की कोशिशों की वजह से चीन में काफ़ी बदनाम हैं।

वहीं चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ज़ाओ लिजियान ने कहा है कि वो सोशल मीडिया की प्रतिक्रिया पर कुछ नहीं कहेंगे।

About Post Author