यूक्रेन-रूस युद्ध: फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन ने क्यों कहा ‘अभी सबसे भयानक मोड़ आना बाक़ी है’?

by MLP DESK
0 comment

गुरुवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक फ़ोन कॉल के बाद भी कोई राजनयिक सफलता नहीं मिली। इसपर उनके फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रॉन का मानना ​​​​है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे संघर्ष में “सबसे भयानक मोड़ अभी आना बाकी है”।

 

Credit- Britanicca

 

लगभग 90 मिनट की लंबी बातचीत के बाद ट्विटर पर मैक्रों ने लिखा कि उन्होंने एक बार फिर पुतिन से यूक्रेन पर अपने हमले को रोकने के लिए कहा लेकिन ‘इस मुद्दे पर किसी वादे से उन्होंने इनकार कर दिया।’

हालांकि मैक्रॉन ने क्या कि “ज़्यादा मानवीय त्रासदी” को रोकने के लिए मास्को के साथ बातचीत जारी रखनी चाहिए।

About Post Author