समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार (19 फरवरी) को लखीमपुर खीरी मामले की तुलना जलियांवाला बाग़ की घटना से की, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा, जो लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी है, को रिहा कर दिया गया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट से रविवार (15 फरवरी) को उसे ज़मानत मिलने के बाद मंगलवार को अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘आशीष मिश्रा को जनता की अदालत से ज़मानत नहीं मिलेगी। किसानों और उनके परिवारों को उनकी (भाजपा) नीतियों से बहुत नुक़सान हुआ है, इससे बीजेपी की हार होगी।’
उन्होंने कहा, “लखीमपुर खीरी कांड हमें आज़ाद भारत में जलियांवाला बाग़ की घटना की याद दिला रहा है।”
अहमदाबाद ब्लास्ट के आतंकियों से संबंध के बारे में पूछे जाने पर सपा प्रमुख ने कहा, ”हमारे बाबा सीएम कमाल के हैं। न उन्हें पहले कुछ पता था, न अब पता है। उत्तरप्रदेश का चुनाव किसान, युवाओं का रोज़गार और राज्य का विकास पर आधारित है।”
बता दें कि उत्तर प्रदेश में रविवार (20 फरवरी) को तीसरे चरण का मतदान होगा जहां करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव की क़िस्मत का फ़ैसला भी होगा।