नवजोत सिद्धू की रिहाई टलने पर पत्नी का फूटा गुस्सा, ट्वीट कर निकाली भड़ास

by Priya Pandey
0 comment

पंजाब (Punjab) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, नवजोत सिद्धू को आज जेल से रिहा नहीं किया जाएगा। अच्छे आचरण के कारण सिद्धू को गणतंत्र दिवस के मौके पर आज जेल से रिहा किया जाना था, लेकिन अब उनकी रिहाई फिलहाल टल गई है।दरअसल 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की सूची को अभी पंजाब सरकार की मंजूरी नहीं मिली है। जिसके कारण सिद्धू की रिहाई भी फिलहाल टल गई है। इस बीच नवजोत सिद्धू की रिहाई पर संशय से उनकी पत्नी नवजोत कौर (Navjot Kaur) ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें रिहाई नहीं देना चाहती, आप सब से अनुरोध है कि उनसे दूर रहें।” रोडरेज के 34 साल पुराने एक मामले में पटियाला जेल में एक साल की सजा काट रहे सिद्धू की रिहाई को लेकर उनके समर्थकों ने काफी तैयारियां पहले ही कर ली थीं।

आपको बता दें कि नवजोत सिद्धू 20 मई को पटियाला जेल में गए थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद कोर्ट में सरेंडर किया था। उन्हें एक साल की सजा हो चुकी है। उन्हें दिसंबर 1988 के रोड रेज मामले में सजा मिली है. जिसमें एक बुजुर्ग की सिद्धू के साथ पार्किंग को लेकर झड़प हो गई थी और गुस्से में सिद्धू ने उन्हें मुक्का मार दिया था, जिसके बाद बुजुर्ग की मौत हो गई थी। नवजोत सिद्धू अब तक करीब 8 महीने की सजा काट चुके हैं।

 

About Post Author