देश-विदेश: ‘पुतिन के अलावा किसी भी रूसी अधिकारी से नहीं करूँगा बात’ – वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की

by MLP DESK
0 comment

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ही अकेले वो नेता हैं, जिनसे वे युद्ध ख़त्म करने की बारे में बात करने को तैयार हैं।

 

Reuters

 

बता दें कि ज़ेलेंस्की, दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस की कार्रवाई को देखते हुए उससे किसी भी तरह की वार्ता करना मुश्किल होता जा रहा है।

ग़ौरतलब है कि रूस अबतक यूक्रेन के उसके नागरिकों को जानबूझकर निशाना बनाने के दावों को सिरे से ख़ारिज करता आया है। वह इस युद्ध को “युद्ध” न कहकर ‘विशेष अभियान’ कहता है।

यहाँ ज़ेलेंस्की ने कहा, “रूस के राष्ट्रपति ही हर फ़ैसला करते हैं। अगर हम उनके बिना इस युद्ध को समाप्त करने की बात कर रहे हैं, तो ये निर्णय नहीं लिया जा सकता है।”

उन्होंने आगे जोड़ा, “मैं सिवाय राष्ट्रपति के रूसी संघ के किसी भी अधिकारी के साथ बातचीत नहीं करूंगा वो भी तब जब वार्ता सिर्फ़ एक मुद्दे पर हो, कि युद्ध कैसे रोका जाए। इसके अतिरिक्त किसी अन्य मुद्दे पर वार्ता का कोई अर्थ नहीं।”

वहीं बीते सप्ताह ज़ेलेंस्की ने एक यूक्रेनी टेलीविज़न चैनल पर कहा था कि बिना कूटनीति के इस युद्ध को रोकना असंभव है।

About Post Author