‘अगर चुनाव जीते तो सभी वर्गों का ध्यान रखेंगे’, उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बोलीं बसपा सुप्रीमो मायावती

by MLP DESK
0 comment

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मंगलवार को ओबीसी सहित समाज के सभी वर्गों का ‘ध्यान रखने’ का वादा किया।

 

Credit- The Indian Express

 

मायावती ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिमों और जाटों की एक बैठक बुलाई थी और उनसे अपने समुदायों को बसपा के पाले में लाने को कहा था।

“मैं यह स्पष्ट करना चाहती हूं कि हम सभी 403 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और कोई गठबंधन नहीं होगा। अगर हम 2007 की तरह फिर से सरकार बनाते हैं, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि हम सभी समुदायों का ध्यान रखेंगे, जिनमें मुस्लिम अल्पसंख्यक, ओबीसी और दलित शामिल हैं।”

मायावती ने कमज़ोर वर्गों को आरक्षण के लाभों से वंचित करने और जाति जनगणना के लिए सहमत नहीं होने के लिए भाजपा सरकार की आलोचना की।

बसपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि उनकी पार्टी का ध्यान इस बार सभी 86 आरक्षित विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने पर रहेगा।

बता दें कि 2017 में बसपा 86 में से दो सीटों पर ही जीत सकी थी जबकि बीजेपी को 70 सीटों पर जीत मिली थी।

 

About Post Author