गौर सिटी के एवेन्यू 5 में रहने वाले निवासी लगातार मूलभूत सुविधाओं से लेकर सुरक्षा के लिए शिकायत करते आ रहे हैं। लेकिन अब नया मामला गौर सिटी से निकल कर आया है।दरअसल, बिजली बिल जमा करने की तय समय सीमा 19 जनवरी से 18 फरवरी तक की थी। जिसमें निवासी बिल्डर ने 5 फरवरी तक का पैसा जमा करा लिया, जिसके बाद हैंड ओवर नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड को दे दी गई, लेकिन अब नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड इन फ्लैट फ्लाइट बायर्स से पूरे एक महीने का पैसे भुगतान की बात कह रही है। आइए आप को समझाते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है।
एवेन्यू 5 का कॉमन एरिया मैंटेनेंस 5 फरवरी 2022 की रात्री को AOA के अधीन आने के कारण 6 फरवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 (कुल 13 दिन) तक की देनदारी GC5 एवेन्यू अपार्टमेंट औनेर्स एसोसिएसन की है। इन 13 दिनों की कुल देनदारी अब रुपये 8,00913 रुपये है जो कि जीसी5 एवेन्यू अपार्टमेंट औनेर्स एसोसिएसन देने को तैयार है। लेकिन इससे पूर्व की देनदारी रुपये 11,08,957 रुपये गौड़संस हाईटेक इनफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को ही देनी है। लेकिन समझने के बावजूद प्रमोटर के द्वारा मना कर दिया गया है।अब स्थिति यह है कि 15 मार्च 2022 के बाद कभी भी नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड द्वारा एवेन्यू 5 का बिजली कनैक्शन काटा जा सकता है
नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड की ओर से दिनांक 19 जनवरी 2022 से 18 फरवरी 2022 के बीच का बिजली बिल संख्या 809000015743 दिनांक 18.02.2022 (ग्राहक संख्या 2000094059) रुपये 1909869.64 गौड़संस हाईटेक इनफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के लिए जारी किया गया था। लेकिन बार बार अनुरोध करने पर भी प्रमोटर गौड़संस हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड ने उक्त बिल अभी तक जमा नहीं कराया है।
प्रमोटर गौड़संस हाईटेक प्राइवेट लिमिटेड और नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के बीच यहां के निवासी पीसते हुए नजर आ रहे हैं और आने वाले समय में हो सकता है, इन्हें बिजली से वंचित कर दिया जाए। जिससे परेशान फ्लैट बायर्स लगातार कोशिश कर रहे हैं कि उनकी समस्या का निदान हो जाएगा।