नोएडा में एक दर्दनाक मामला सामने आया है। नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र में स्थित सेक्टर-104 में रहने वाली एक युवती ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है। मृतिका के पिता ने पुलिस को बताया कि, उनकी बेटी सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Credit Outlook India
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर-104 स्थित एटीएस हैमलेट सोसाइटी में रहने वाले राजेश सिंह ने पुलिस को सूचना दी है कि, उनकी 31 वर्षीय बेटी निकिता सिंह ने अपने फ्लैट के 9वीं मंजिल से छलांग लगा दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई।
पुलिस को जांच में पता चला है कि, मृतिका निकिता सिंह सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रही थी। उसके पिता ने बताया कि, परीक्षा में पास ना होने की वजह से वह कुछ दिनों से मानसिक तनाव में थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।